गाज़ियाबाद, सितम्बर 9 -- गाजियाबाद। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध जिले के कॉलेजों में स्नातक दाखिलों के लिए चौथी मेरिट बुधवार को जारी होगी। वहीं, दाखिले 11 से 13 सितंबर तक होंगे। वहीं, पीजी में दूसरी मेरिट जबकि एलएलबी में पहली मेरिट से दाखिले 12-13 सितंबर के बीच होंगे। कॉलेज इसी दिन ऑफर लेटर देंगे। एलएलबी में मेरिट के लिए स्नातक या स्नातकोत्तर में से अधिकतम अंक माने जाएंगे। बता दें कि जिले में तीन मेरिट के दाखिले होने के बाद भी राजकीय कॉलेजों में कई विषयों की 40 फीसदी तक सीटें रिक्त हैं, जबकि निजी कॉलेजों में 70 फीसदी तक सीटें खाली पड़ी हैं। अब चौथी मेरिट में इन सीटों को भरने की कवायद की जा रही है। इसके बाद भी अगर सीटें खाली रहती हैं तो विश्वविद्यालय ओपन मेरिट के तहत सीटों को भरने के आदेश दे सकता है। राजकीय पॉलिटेक्निक में विभिन्...