दरभंगा, मई 8 -- दरभंगा। छात्र संगठन मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन से स्नातक सत्र 2023-27 (पूर्ववर्ती) तथा सत्र 2024-28 के प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट अविलंब प्रकाशित करने की मांग की है। विवि अध्यक्ष अनिश चौधरी ने कहा कि ये परीक्षा परिणाम अभी तक जारी नहीं किए गए हैं। विलंब के कारण छात्रों को अगली परीक्षाओं का फॉर्म भरने और अपनी पढ़ाई को नियमित रूप से जारी रखने में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। विवि महासचिव आदर्श मिश्रा ने कहा कि परीक्षा नियंत्रक के समक्ष मामले को रखा गया है। विवि सचिव शिवम प्रताप सिंह ने कहा कि यदि प्रशासन जल्द इस दिशा में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाता है तो छात्र हित में संघर्ष तेज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...