हरदोई, अक्टूबर 13 -- हरदोई, वरिष्ठ संवाददाता। आगामी स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर रविवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। स्नातक एमएलसी प्रत्याशी डॉ. देवमणि तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक के दौरान संगठन की चुनावी रणनीति, मतदाता सम्पर्क अभियान तथा बूथ स्तर तक की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर मोहन सिंह को जिला चुनाव प्रभारी तथा शिवा पाल और बादाम सिंह को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया। साथ ही जिला निर्वाचन स्नातक चुनाव हेतु कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम पांडे ने कहा कि स्नातक एमएलसी चुनाव कांग्रेस संगठन के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। हमें जनता तक कांग्रेस की नीतियों, विचारधारा और शिक्षा क्षेत्र में किए गए कार्यों को लेकर जाना होगा। बैठक में मुख्य रूप से शहर अ...