रांची, दिसम्बर 15 -- रांची, विशेष संवाददाता। एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अमन अहमद ने रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ. सुदेश कुमार साहू को स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में नामांकन पर अस्थायी रोक लगाने की मांग को लेकर सोमवार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने विवि की वर्तमान शैक्षणिक परिस्थितियों को देखते हुए पीजी पाठ्यक्रमों में नामांकन की प्रक्रिया पर गंभीरतापूर्वक विचार करने और अस्थायी रोक लगाए जाने की मांग की। अमन अहमद ने पूर्व में हुई पीएचडी-2024 नामांकन प्रक्रिया का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने बताया कि पीएचडी के नाम पर फॉर्म तो भरवाए गए, लेकिन चार माह तक छात्रों को रोक कर रखने के बाद भी परीक्षा आयोजित नहीं की गई। उन्होंने आशंका जताई कि ऐसी ही स्थिति अब स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में भी बनती प्रतीत हो रही है, जिससे विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर ...