लखीसराय, फरवरी 2 -- लखीसराय, हि.प्र.। केएसएस कॉलेज लखीसराय के नामांकित छात्रों के स्नातकोत्तर (एमए-पीजी) की परीक्षा आगामी 5 फरवरी से होनी है। इसके लिए सिकंदरा स्थित श्रीकृष्ण सिंह कॉलेज लोहंडा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। हालांकि इसके लिए पूर्व में जारी किए गए प्रवेश पत्र में धनराज सिंह कॉलेज पिरहिंडा को सेंटर बताया गया है। जो कतिपय कारणों से रद्द कर दिया गया है। इस संबंध में मुंगेर विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि केंद्र में हुए बदलाव को लेकर विवि द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। पूर्व के ही प्राप्त प्रवेश पत्र के साथ परीक्षार्थी श्रीकृष्ण सिंह कॉलेज लोहंडा केंद्र पर पहुंचकर अपनी परीक्षा देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...