नई दिल्ली, मई 11 -- पाकिस्तान के साथ तनाव के बाद से बंद एयरपोर्ट को यातायात के लिए जल्द खोला जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय स्थिति पर नजर रखे हुए है। जैसे ही सुरक्षा संबंधी चिंताएं दूर होता है और स्वीकृत मिलती है तो हवाई अड्डों से उड़ान सेवा का संचालित किया जाएगा। माना जा रहा है कि सोमवार से कुछ हवाई अड्डों से उड़ान सेवा शुरू हो सकती है। सूत्र बताते हैं कि अभी सीजफायर की स्थिति पर नजर है। अगर पाकिस्तान की तरफ से रविवार की रात को सीजफायर का उल्लंघन नहीं किया जाता है तो सोमवार से कुछ हवाई अड्डों को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा लेकिन सीजफायर का उल्लंघन होने पर हवाई अड्डों को आगे भी बंद रखा जा सकता है। ध्यान रहे कि पहलगाम हमले के जबाव में भारत ने सात मई को पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की थी, जिसके बाद से हवाई अड्डों ...