चतरा, फरवरी 17 -- चतरा, विधि संवाददाता। झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अंतर्गत स्थायी लोक अदालत चतरा में अध्यक्ष अली अहमद एवं सदस्य के रूप में विपिन कुमार एवं कुमार रंजन को नियुक्त किया गया। बहुत दिनों से स्थायी लोक अदालत का काम बाधित चल रहा था। वादो का निपटारा नहीं पा रहा है। अब अध्यक्ष एवं सदस्यों के नियुक्ति से लंबित मामलो का निपटारा संभव है। अब वादीगण आपसी समझौता के लिए स्थायी लोक अदालत में संपर्क किया जा सकता है। और अपने अपने वादो का निपटाने में प्रक्रिया आसान हो गया है। अब स्थायी लोक अदालत का बेंच परिपूर्ण हो गया है। जिसका लाभ वादीगण को ससमय मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...