खगडि़या, जुलाई 2 -- खगड़िया। विधि संवाददाता स्थायी लोक अदालत खगड़िया का पुन: संचालन गत दो जून से विधिवत प्रत्येक दिन (अवकाश के दिन छोड़कर) चल रहा है। जिसमें अब तक 72 मामले जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए और दर्ज कराए गए हैं। कई मामलों का निष्पादन भी किया जा चुका है। नए मामलों में ओलापुर गंगौर के अमित शर्मा की पत्नी ने पीएम आवास योजना से जुड़े मामले दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि संबंधित कर्मी को अवैध राशि नहीं देने पर उन्हें आवास योजना के लाभ से बंचित कर दिया गया है। दूसरी ओर आर्यावर्त होटल, पटेल चौक सन्हौली के मालिक व तिलक प्रोफिशिएंट निधि लिमिटेड के अधिकारी के विरुद्ध रुपए गबन करने के मामले ने तूल पकड़ता जा रहा है। चौथम थाना क्षेत्र के देवका निवासी वार्ड नंबर पांच के राजीव भगत ने सात लाख 50 हजार रुपए गबन कर भाग जाने का आरोप लगाया। वही महेंशखूं...