सहरसा, सितम्बर 20 -- सहरसा, विधि संवाददाता। कोर्ट परिसर के एडीआर भवन में नियमित रूप से चल रहे स्थाई लोक अदालत में 12 वादों का निष्पादन किया गया । स्थाई लोक अदालत के प्रभारी अध्यक्ष विकास चंद्र दफ्तुआर एवम् सदस्य मनोज प्रसाद प्रतिदिन सुनवाई करते हुए महज डेढ़ माह में 12 विवादों को खत्म किया । वर्ष 25 के 3 अगस्त माह में पदाधिकारियों ने योगदान दिया था । यह लोक अदालत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत गठित किया गया है जिसके अध्यक्ष प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशुतोष कुमार झा तथा प्रभारी सचिव निशा कुमारी है । निपटाए गए 12 मामलों में बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को राहत दिया गया तथा आवास निर्माण संबंधी मामले निपटाए गए। अध्यक्ष ने बताया जिलेवासियों के जनोपयोगी मामले की सुनवाई में सड़क जल यात्रियों के परिवहन सेवा डाक टेलीफोन बिजली शिक्षा एवं शिक्षण संस...