सहरसा, अगस्त 4 -- सहरसा, विधि संवाददाता। कोर्ट परिसर में स्थाई लोक अदालत में लोक स्वच्छता, भू संपदा,बीमा सेवा शिक्षा एवम् शिक्षण संस्थानों के मामले टेलीफोन एवम् अन्य मामलों की सुनवाई शुरू कर दी गई है। स्थाई लोक अदालत के प्रभारी अध्यक्ष विकास रंजन दफतुआर एवम् सदस्य मनोज प्रसाद के योगदान देने के बाद से प्रतिदिन सुनवाई पूर्ण कर दी गई है । यह स्थाई लोक अदालत विधिक सेवा प्राधिकार अधिनियम 1987 की धारा 22 ( बी ) के तहत गठित किया गया है । इस लोक अदालत में जनोपयोगी सेवाओं परिवहन ,डाक, टेलीग्राफ ,बिजली,पानी अस्पताल आदि संबंधी मामलों की सुनवाई की जा रही है । प्रधान जिला एवम् सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गोपाल जी एवम् सब जज सह प्राधिकार प्रभारी सचिव निशा कुमारी ने जिले वासियों को स्थाई लोक अदालत में मामलों को लाकर निःशुल्क एवम्...