बगहा, अगस्त 14 -- लौरिया। स्थायी सब्जी मंडी का जगह नहीं मिलने से परेशान थोक विक्रेताओं ने बुधवार को नरकटियागंज मार्ग में स्थित अशोक स्तंभ के पास सड़क पर ही सब्जी बेचने लगे। जिससे सड़क के दोनों ओर जाम लग गयी। सब्जी मंडी के दुकानदारों का आक्रोश काफी अधिक होने के कारण यात्री भी उनके समर्थन में खड़े हो गए । सब्जी मंडी के थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष दिनेश का कहना है कि हमसब विगत 5 वर्षों से स्थाई सब्जी मंडी के स्थल की मांग कर रहे हैं। यदि एक सप्ताह के भीतर कोई निदान नहीं हुआ तो हमसब आमरण अनशन भी करेंगे। मौके पर प्रभु साह, जीतू राम, बीरेंद्र साह, मनोज साह, मनी कुशवाहा , छोटेलाल साह, धर्मेंद्र कुशवाहा, राजकुमार आदि थे। थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...