लखीसराय, फरवरी 7 -- बड़हिया। नगर स्थित अति प्राचीन आदिशक्ति महाकाली के मंदिर में स्थापित होने वाले कलश को लेकर गुरुवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जो अतिप्राचीन काली मंदिर से निकलकर जगदंबा पुस्तकालय, बाहापुल, जगदंबा मंदिर, श्रीकृष्ण चौक, बायपास, लोहिया चौक होते हुए पुन: मंदिर परिसर पहुंचा। जय मां काली के जयघोष के साथ बढ़ रहे शोभा यात्रा में मां काली मंदिर के शीर्ष पर स्थापित होने वाले 45 किलो वजनी और 10 फिट लंबे तीन कलशो को सुसज्जित कर रखा गया था। शोभायात्रा में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु ग्रामीण शामिल थे। जय मां काली के जयघोष से नगर भर का वातावरण आनंदित बना था। मां काली मंदिर के व्यवस्थापक रामाकांत सिंह ने बताया कि कलश स्थापना के विशेष मुहूर्त को लेकर शुक्रवार के सुबह 8:23 बजे से 9:45 के लिए समय निर्धारित हैं। इस बीच में विद्व ब्राह्...