कोटद्वार, नवम्बर 6 -- बंगाल इंजीनियर ग्रुप समिति की ओर से बंगाल इंजीनियर ग्रुप रुड़की का 223वां स्थापना दिवस समारोह आज शुक्रवार सात नवंबर को मनाया जाएगा। गुरूवार को समिति के अध्यक्ष दिवाकर लखेड़ा ने बताया कि कार्यक्रम शिब्बूनगर स्थित एक बारात घर में होगा। जिसमें बड़ी संख्या में बंगाल इंजीनियर ग्रुप के पूर्व सैनिक प्रतिभाग करेंगे। समारोह में पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर चर्चा करने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...