बिजनौर, मई 6 -- अग्रवाल धर्मशाला में अग्रवाल महिला सभा का 26वां स्थापना दिवस मनाया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ कार्यक्रम में हास्य नाटिका ने सभी को आकर्षित किया। सोमवार की शाम अग्रवाल धमर्शाला में अग्रवाल महिला सभा का 26 वां स्थापना दिवस अध्यक्षा निधि अग्रवाल की अध्यक्षता व सचिव सोनल अग्रवाल के संचालन में आयोजित किया गया। दीप प्रज्वलन बबीता तायल ने किया। रचना अग्रवाल व राजरानी मित्तल को नियत समय के लिये लक्की ड्रा के माध्यम से विजेता चुना गया। अध्यक्षा निधि अग्रवाल ने सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। मीनाक्षी अग्रवाल ने महाराज अग्रसेन जी पर विचार रखे। नीतू अग्रवाल, दीपिका सिंघल ने हास्य नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर सबको गुदगुदाया। दीपा, रितु, शिवानी, नीशू, सोनल, विनीता, सुशीला, शीला, आरती, अर्चना, विनीता, सोनिका, सूची, नीलम, नीलि...