लखनऊ, जनवरी 24 -- लखनऊ। लोनिवि डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ का 104वां शताब्दी स्थापना दिवस समारोह शनिवार को संघ भवन, डिप्लोमा इंजीनियर्स, लोनिवि में मनाया गया। इस दौरान संघ ने 101 अभियंताओं को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागाध्यक्ष इं. एके द्विवेदी, प्रमुख अभियंता परिकल्प एवं नियोजन इं. विजय कनौजिया ने समारोह का उद्घाटन किया। संघ ने भरतजी गुप्ता और रामकिशन प्रसाद को संघ रत्न से सम्मानित किया। इस अवसर पर मौजूद इंजीनियरों में दिवाकर राय, एलएन. सचान, अमरनाथ, भार्गेवेन्दु मिश्रा, संतोष श्रीवास्तव, संतोष मिश्रा, मिनाजुल हक, एके पाण्डेय, संजय कुमार पाण्डेय, आरपी यादव, एके मिश्रा, हेमेन्द्र प्रताप सहित 101 सेवानिवृत्त अभियंताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन इं. राजर्षि त्रिपाठी ने किया। समारोह में मुख्य अभियंता व...