कोटद्वार, मई 3 -- गढ़वाल राइफल्स गौरव सेनानी समिति की ओर से 5 मई को राइफल्स का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा। यह जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष सेनि. कैप्टेन सतेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मोटाढाक तल्ला स्थित एक फार्म हाउस में होने वाले कार्यक्रम में लैंसडोन राइफल्स कमांडेंट ब्रिगेडियर विनोद नेगी मुख्य अतिथि होंगे। इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही वीर नारियों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने गढ़वाल राइफल्स के गौरव सैनिकों से बड़ी संख्या में कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...