महाराजगंज, फरवरी 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के नवें स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मंगलवार को आयोजित मैराथन के विजेताओं को मुख्य अतिथि संस्था के चेयरमैन विनय कुमार श्रीवास्तव ने प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। प्रथम वर्ग ए के प्रथम विजेता नागेंद्र, द्वितीय विजेता रोहित, तृतीय आनंद, द्वितीय वर्ग बी की बालिका में प्रथम निक्की, द्वितीय संगीता, तृतीय मनीषा तथा बालक वर्ग में प्रथम रवि, द्वितीय वेद प्रकाश, तृतीय सेराज और तृतीय वर्ग सी महिला के प्रथम बबिता, द्वितीय सुनीता, तृतीय वंदना तथा पुरुष वर्ग में प्रथम सतीश, द्वितीय प्रेम, तृतीय आनंद को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुरक्षित मातृत्व योजना की शुरुआत की गई। साथ ही संस्था के सभी नर्सिंग पैरामेडिकल, विपणन, बिलिंग,...