रांची, सितम्बर 20 -- रांची। अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के स्थापना दिवस पर शनिवार को अधिवक्ता परिषद व्यवहार न्यायालय इकाई की ओर से स्थापना दिवस सह पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिविल कोर्ट परिसर में पौधरोपण में न्यायायुक्त अनिल कुमार मिश्रा (नंबर-1), अतिरिक्त फैमिली जज राजेश कुमार सिंह सहित न्यायिक पदाधिकारी शामिल हुए। सुरोजित कुमार रॉय ने परिषद के उद्देश्य और कार्यों की जानकारी दी। चंदन, लौंग, इलायची जैसे औषधीय पौधों का रोपण किया गया। प्रदीप कुमार चौरसिया, विजय पांडेय, अभिषेक भारती, मनीष कुमार, बबलू सिंह, आरती ललन गुप्ता, जगदीश्वर चंद्र पांडे सहित सदस्य और अधिवक्ता शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...