गिरडीह, नवम्बर 16 -- तिसरी, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य के 25 साल पूरे होने पर तिसरी के डीपीएस स्कूल में पूरे धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डीपीएस स्कूल के छात्र-छात्राओं, शिक्षक और अभिभावकों ने मैराथन दौड़ लगाई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ देवव्रत और तिसरी के थाना प्रभारी रंजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ की शुरूआत की। मैराथन दौड़ में शामिल छात्र-छात्राओं, शिक्षक और अभिभावकों ने तिसरी थाना मोड़ से दौड़ते हुए मुख्य मार्ग से गम्हरियाटांड़ तक गए। इसके बाद पुनः उसी रोड से दौड़ते हुए डीपीएस स्कूल पहुंचे। जहां पर मैराथन दौड़ संपन्न हो गयी। इसके उपरांत डीपीएस स्कूल परिसर में नृत्य व संगीत सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान स्कूल की छात्राओं ने रंगारंग झारखंडी परिधान में सामूहिक रूप से स्थानीय लोक नृत्य प्रस्तुत कर उपस...