रामगढ़, अप्रैल 10 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। भाजपा स्थापना दिवस के अवसर पर कैंट मंडल अध्यक्ष सूर्यवंश श्रीवास्तव के नेतृत्व में गुरुवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान शहर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर, संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के आदमकद मूर्ति, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदमकद मूर्ति, छावनी परिषद कन्या मिडिल स्कूल, सुभाष चौक परिसर आदि की सफाई की गई। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा का 6 अप्रैल को स्थापना दिवस समारोह था। इसके बाद से लगातार शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। भाजपाई हमेशा मुख्य दिनों पर कुछ न कुछ नेक कार्य करते हैं। इसी के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। मौके पर कैंट महामंत्री ऋषिकेश सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेंद्र प्रजापति, विनोद राम, प्रो संजय प्रसाद सिंह, राजीव रंजन प्रसाद, शिवकुमार महतो, दीपक ...