मैनपुरी, जनवरी 23 -- भोगांव। आर्यमन सेवा न्यास की स्थापना के चार वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को नगर के रेलवे क्रॉसिंग स्थित हनुमान मंदिर पर सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में न्यास के अध्यक्ष डॉ. आदित्य कुमार गुप्ता, सचिव डॉ. कीर्ति गुप्ता एवं समिति के सदस्यों ने खिचड़ी प्रसाद तथा गर्म वस्त्रों का वितरण किया। नेशनल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसके निमेष ने कहा कि आर्यमन सेवा न्यास द्वारा गरीबों की सहायता करना अत्यंत पुनीत कार्य है। इससे समाज में सकारात्मक संदेश जाता है और मन को शांति मिलती है। समिति द्वारा अनाथ, गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को शॉल भी वितरित की गईं। इस मौके पर डा. अवधेश कुमार, डा. शिवानी दुबे, डा. नेहा शाक्य, डा. अनंत मिश्रा, बृजेश, जितेंद्र, जयवीर परमार, सतेंद्र कुमार, रामगोपाल, सुनील कुमार, शिवओम, संजीव गुप्ता...