मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 12 -- प्रांतीय रक्षा दल (पीआरडी) के 77वें स्थापना दिवस पर शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में कार्यक्रम हुआ। इस दौरान पीआरडी जवानों को सम्मानित करते हुए उनके कार्यों की प्रसंशा की गई। पीआरडी जवानों ने अपने हितों की बात भी अधिकारियों के समक्ष रखी। प्रांतीय रक्षा दल के स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने परेड को सलामी लेकर किया। इसके बाद परेड में शामिल टोलियों का निरीक्षण किया। इस दौरान डा. वीरपाल निर्वाल ने पीआरडी जवानों की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय टोली को ट्राफी प्रदान की। उन्होंने उनका उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि पीआरडी जवानों के द्वारा आवासीय विद्यालयों , मेलों, विभिन्न आयोजनों में पुलिस बलों के सहयोगी दल के रूप में सराहनीय भूमिका रखी जाती है। उन्होंने जवानों को...