गंगापार, सितम्बर 21 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में इस विजयादशमी पर देश संघ शक्ति का बड़ा स्वरूप दृश्य दिखेगा। दो से 12 अक्तूबर तक देश भर में पथ संचलन निकले जाएंगे। 1925 में नागपुर में विजयादशमी के दिन संघ की स्थापना हुई थी। इसीलिए प्रत्येक वर्ष विजयादशमी पर पथ संचलन और अन्य आयोजन होते हैं लेकिन शताब्दी वर्ष होने के कारण इस बार प्रत्येक मंडल और बस्ती स्तर पर कार्यक्रम होंगे। उक्त बातें सह प्रांत शारीरिक शिक्षण प्रमुख संजीव ने फूलपुर नगर पंचायत के पूर्वी फाटक हनुमान मंदिर में केशव बस्ती के स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण वर्ग पर कहीं। नगर कार्यवाह उमाचरण ने बताया कि इसी क्रम में फूलपुर नगर के केशव बस्ती में घोष प्रशिक्षण के साथ स्वयंसेवकों का गणेश तैयार कराया जा रहा है। दिनांक 5 अक्टूबर को केशव बस्ती का व...