सहारनपुर, सितम्बर 29 -- श्री गुरु ग्रंथ साहिब सेवा सोसाइटी की 40वीं वर्षगांठ और श्री गुरुद्वारा साहिब आवास विकास की 29वीं स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कीर्तन दरबार का भव्य आयोजन किया गया। अरदास के उपरांत गुरु का अटूट लंगर वितरित कर किया गया। इस दौरान सोसाइटी के सभी सदस्यों ने तन-मन-धन से सेवा निभाई और संगत का हार्दिक धन्यवाद किया। कार्यक्रम की शुरुआत समूह संगत द्वारा श्री सुखमणि साहिब की इलाही वाणी के उच्चारण से हुई। इसके बाद आवास विकास के हजूरी रागी भाई प्रवीण सिंह और भाई अमर सिंह ने गुरबाणी शबद प्रस्तुत कर संगत को निहाल किया। सोसाइटी की ओर से रागी जत्थों को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। सोसाइटी के पदाधिकारियों ने बताया कि संस्था पिछले 40 वर्षों से संगत के सहयोग से निरंतर श्री सुखमणि साहिब पाठ की सेवा कर रही है। प्रत्येक रविवार को आव...