कोटद्वार, नवम्बर 9 -- नगर निगम के अंतर्गत पदमपुर मोटाढ़ाक स्थित मालिनी वैली कॉलेजऑफ एजुकेशन में रविवार को उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन एवं प्राध्यापिका नूतन कुकरेती के निर्देशन में सरस्वती वंदना के गायन से हुई। इस अवसर पर कालेज अध्यक्ष योगम्बर सिंह ने कहा कि उत्तराखंड राज्य संघर्षों एवं वीरों के बलिदान के बाद अस्तित्व में आया। अब इसे उन्नति की राह पर ले जाना हम सबका दायित्व है। मुख्य अतिथि डॉ. मंजू कपरवाण ने उत्तराखंड राज्य को अस्तित्व में लाने के लिए किए गए आंदोलन की जानकारी दी। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने जीतू बगडवाल पर आधारित लोक नाटक प्रस्तुत किया। प्राध्यापिका डॉ रुनुमी शर्मा द्वारा उत्तराखंड की संस्कृति के संरक्षण पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में कालेज की ...