मथुरा, दिसम्बर 13 -- युवा कल्याण विभाग द्वारा पीआरडी स्थापना दिवस मिनी ग्रामीण स्टेडियम मांट में उत्साहपूर्वक मनाया। इसमें मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी मांट ऋतु सिरोही रहीं। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी मांट अभिनव सेठ उपस्थित रहे। जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रेम शंकर गौतम ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। उप जिलाधिकारी ने परेड का निरीक्षण कर पीआरडी जवानों को सलामी दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने समाज में पीआरडी जवानों की सेवा भावना और योगदान की सराहना की। स्थापना दिवस परेड में प्रथम आई कंपनी, टुकड़ी नंबर एक के कमांडर नारायण पुत्र किशनलाल को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। निरीक्षण के बाद आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में पीआरडी जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन ...