पूर्णिया, अक्टूबर 7 -- मीरगंज, एक संवाददाता। हिन्दी साहित्य संगठन तरुणोदय सांस्कृतिक विकास परिषद संस्थापक कैलाश बिहारी चौधरी की अध्यक्षता मे खगहा मीरगंज मुख्य शाखा स्थित श्रीहरि साहित्य सदन मे सदस्यों के साथ बैठक हुई। बैठक में स्थापना दिवस मनाये जाने, विगत समारोह आय-व्यय तरुणोदय पुस्तकालय गठन, शाखा समारोह को लेकर चर्चा की गई। इसी क्रम में सार्वजनिक तरुणोदय पुस्तकालय का गठन दिसम्बर 2025 तक कर लेने एवं तरुणोदय परिषद का 33 वां स्थापना दिवस समारोह खगहा मीरगंज मे ही मनाने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया। मौके पर कार्यालय अध्यक्ष देवेश चौधरी, सदस्य शंभुनाथ झा, रौशन राही, प्रेम रंजन, सिकंदर यादव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...