पूर्णिया, फरवरी 7 -- पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। पूर्णिया के डीएम कुंदन कुमार ने एक तरफ जहां जिला स्थापना दिवस की तैयारी की समीक्षा की वहीं कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए निर्देश दिए। जिला स्थापना दिवस की पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित महानन्दा सभागार में आयोजित किया गया। पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन को लेकर डीएम ने विभागवार विस्तृत समीक्षा की। जिला स्थापना दिवस को बेहतर ढंग से मनाने को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारी को आपस में समन्वय बनाकर ससमय सभी गतिविधियों की तैयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया। ज्ञातव्य हो कि पूर्णिया जिला का 255 वां वर्ष स्थापना दिवस 14 फरवरी 2025 को जिला प्रशासन द्वारा मनाया जाएगा। डीएम ने कहा कि मेरे सपनों का पूर्णिया थीम पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन ब...