मुजफ्फरपुर, अप्रैल 28 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। गर्मी की दस्तक के साथ ही फलों का राजा कहे जाने वाले आम की मांग बाजार में बढ़ने लगी है। हालांकि, वर्तमान में दक्षिण भारत के राज्यों से आम की आवक हो रही है। अधिक कीमत के कारण आम स्थानीय बाजार में खास बना हुआ है। अहियापुर स्थित थोक फल बाजार और गोबरसही स्थित आम मंडी में गुजरात, केरल और हैदराबाद से आम की खेप पहुंच रही है। फिलहाल हमाम, सफेदा और बगानपल्ली आम बाजार में उपलब्ध है। गोबरसही के थोक फल विक्रेता राजू शाह ने बताया कि जबतक बिहार और स्थानीय स्तर पर आम की आवक शुरू नहीं होगी, आम का भाव बढ़ा रहेगा। थोक बाजार में सफेदा और बगानपल्ली आम 130 से 200 रुपये प्रति किलो तक मिल रहा है। बाजार समिति के थोक फल विक्रेता राकेश कुमार ने कहा कि अभी केरल और गुजरात से आम की खेप आ रही है। फिलहाल कीमत अधिक होन...