कोटद्वार, जुलाई 17 -- विभागीय कार्यों के लिए जारी होने वाली निविदा में स्थानीय ठेकेदारों की अनदेखी किए जाने पर पर्वतीय ठेकेदार संघ ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि स्थानीय ठेकेदारों के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें भी विभागीय कार्यों में वरीयता दी जानी चाहिए। इस संबध में गुरूवार को इस समस्या के संबध में ठेकेदार संघ के प्रतिनिधियों ने महापौर शैलेंद्र सिंह रावत को अवगत कराया। कहा कि जैम पोर्टल व ई-निविदा में बाहरी कंपनियां व ठेकेदार प्रतिभाग कर रही हैं, लेकिन उनकी अनदेखी की जा रही है। ऐसे में स्थानीय ठेकेदारों को आर्थिक समस्या से जूझना पड़ रहा है। मौके पर ठेकेदारों ने पिछले तीन वर्षों से चली आ रही निविदा प्रक्रिया को फिर से चालू करने की मांग की। वहीं महापौर ने स्थानीय ठेकेदारों की इन समस्याओं को लेकर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता और विभाग...