अल्मोड़ा, नवम्बर 16 -- स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए एसएसजे विवि के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट की ओर से पहल शुरू की गई है। उनकी ओर से आयोजित कार्यक्रमों में सभी परिसरों के निदेशकों और आयोजकों को स्थानीय उत्पादों विशेषकर क्षेत्र की वीरांगनाओं व महिला स्वयं सहायता समूह की ओर से तैयार की हुई सामग्रियों को ही उपहार स्वरूप देने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही जलपान में भी स्थानीय चाय और कुल्हड़ का उपयोग करने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...