मुजफ्फरपुर, जून 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्थानीय मालदह आम से ज्यादा सस्ता बंगाल और भागलपुर का आम मिल रहा है। कारण यह है कि बंगाल से आम की भरपूर आवक हो रही है। स्थानीय मालदह आम 50 रुपये में दो किलो मिल रहा है, जबकि बंगाल का यही आम सौ रुपये में ढाई किलो से लेकर तीन किलो तक में बिक रहा है। बाजार समिति के थोक विक्रेता नंदू प्रसाद ने बताया कि प्रत्येक दिन 50 पिकअप आम की आवक हो रही है। इसमें स्थानीय, भागलपुर व बंगाल का आम शामिल है। इस समय बीते वर्ष मालदह आम की थोक कीमत 40 रुपये किलो थी जो इस बार 30 रुपये है। वहीं कुढ़नी के आम किसान सह व्यापारी मो. सरफराज केरमा निवासी ने बताया कि इस बार मालदह आम की फसल अच्छी है यह सीजन पूरे जून तक चलेगा। इस बार बंगाल का आम बिहार, झारखंड व असम तक फैला हुआ है। इधर, यूपी में भी आम की अच्छी पैदावार ह...