धनबाद, सितम्बर 24 -- चासनाला, प्रतिनिधि। पाथरडीह थाना के सअनि सुप्रियानुस तिर्की का स्थानांतरण पूर्वी टुंडी थाना में कर दिया गया है। मंगलवार को थाना परिसर में समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। जहां थाना प्रभारी अंशु कुमार झा ने उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि तिर्की ने ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन किया है। मौके पर पुअनि दिलीप कुमार तिवारी, सअनि रामजी रवि, गौतम रवि, विनोद सिंह समेत पत्रकार गणेश तिवारी, राहुल मिश्रा, शशि मिश्रा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...