लातेहार, अगस्त 2 -- लातेहार, प्रतिनिधि। डीटीओ सुरेंद्र कुमार सिंह के स्थानांतरण पर लातेहार परिवहन कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जिला परिवहन कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्री सिंह को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न भेंट कर उनका सम्मान किया। विदाई समारोह के दौरान वक्ताओं ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि श्री सिंह ने लातेहार जिले में परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ एवं पारदर्शी बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। अपने संबोधन में श्री सिंह ने लातेहार में अपने कार्यकाल को यादगार बताया और सभी सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनका हमेशा प्रयास रहा कि आम लोगों को समय पर और सरल परिवहन सेवाएं मिलें। समारोह में सौहार्द्रपूर्ण वातावरण के बीच सभी ने उन्हें नए कार्यस्थल के लिए शुभकामनाएं दीं। मौके पर परिवहन विभा...