बोकारो, नवम्बर 15 -- चंद्रपुरा। चंद्रपुरा के सीओ नरेश कुमार वर्मा को अंचल सह प्रखंड कार्यालय में कर्मियों ने विदाई दी। उनका स्थानांतरण यहां से जमुआ अंचल में किया गया है। बीडीओ ईश्वर दयाल महतो सहित कर्मियों ने शॉल ओढ़ा कर उनको सम्मानित किया तथा उपहार भेंट किया। बीडीओ ने कहा कि सीओ का कार्यकाल बेहतर रहा है। उनसे बहुत कुछ सिखने का मौका मिला। वहीं सीओ ने कहा कि चंद्रपुरा में रहकर उन्होंने ईमानदारीपूर्वक काम किया। सुरेश महतो, दीपक कुमार, रूपलाल गोप, नकुल महतो, संजय कुमार, जार्ज मालतो, चंद्रशेखर पहाड़िया, मो शहबाज अशरफ, संजीव कुमार, देवेंद्र कुमार, उमेश कुमार, शारदा मुर्मू, मिथुन कपरदार, निशांत अम्बष्ट, आशीष कुमार, सुनीत कुमार, जगरनाथ महतो आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...