अयोध्या, जुलाई 10 -- तारुन। मनरेगा योजना के क्रियान्वयन के लिये ब्लॉकों पर कार्यरत एपीओ तबादला हो जाने के बाद भी अपने स्थान पर जमे हुए हैं। विभागीय सूत्र बताते हैं जिलाधिकारी ने प्रशासनिक स्तर पर कई अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा के तबादला दूसरे ब्लॉक पर कर दिया था। एक एपीओ को मुख्यालय से सम्बद्व किया गया था। बताया गया कि तबादले की प्रक्रिया के अनुपालन के लिये उन्हें कार्यमुक्त करने का आदेश बनाया गया। परन्तु उसपर बीडीओ के हस्ताक्षर नहीं हुए और आदेश रद्दी की टोकरी में धूल फांक रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...