हाथरस, नवम्बर 15 -- सादाबाद। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर विधायक सादाबाद प्रदीप कुमार, जिलाधिकारी अतुल वत्स, पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने संयुक्त रूप से तहसील सादाबाद में जनसुनवाई की। तहसील समाधान दिवस के मौके पर विधायक सादाबाद ने कहा कि सरकार की मंशा स्पष्ट है कि पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण किया जाये, जिससे पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिल सके। सादाबाद तहसील समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य जनसमस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान करना है। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसामान्य की शिकायतों को एक-एक कर सुनते हुए जिलाधिकारी ने शिकायत से सम्...