प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 6 -- नगर पंचायत के रानापटटी मुंदीपुर मोहल्ला निवासी छेदीलाल मौर्य ने तहरीर दी है। बताया कि अपने पट्टीदारों से उसका जमीन का विवाद चल रहा है। सिविल कोर्ट में मामला विचाराधीन है और स्थगन आदेश भी है। आरोप है कि पट्टीदार स्थगन आदेश के बावजूद जबरिया निर्माण कर रहे हैं। काम रोकने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इंस्पेक्टर नरेन्द्र सिंह ने कहा कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...