लोहरदगा, मई 24 -- लोहरदगा, संवाददाता।सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर, लोहरदगा में पुण्यश्लोक लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती भव्यता और श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, समिति सदस्य जीत राम बडाईक, प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पांडेय सहित समाज की दो अन्य प्रमुख मातृशक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर की। बच्चों की माताओं ने अपने हाथों से अपने विद्यार्थियों को भोजन कराया गया। जिसके बाद विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। आचार्य महेंद्र कुमार मिश्रा ने लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के प्रेरक जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने उनके जीवन से जुड़ी कई महत्त्वपूर्ण घटनाओं और उनके न्यायिक दृष्टिकोण को रेखांकित किया। जिसमें उनके पुत्र से जुड़ी एक प्रसिद्ध घटना भी शामिल थी।...