हापुड़, सितम्बर 5 -- पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने दो सीओ के कार्यक्षेत्रों में फेरबदल किया है। सीओ आॅफिस स्तुति सिंह को सीओ सिटी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि सीओ सिटी के पद पर तैनात सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा को सीओ आफिस का दायित्व दिया गया है। बताया गया कि एसपी कुवंर ज्ञानंजय सिंह ने यह तबादला शहर में अपराध नियंत्रण को और प्रभावी बनाने से उद्देश्य से किया है। बता दें कि सीओ स्तुति सिंह पहले भी सीओ सिटी के पद पर रह चुकी है। इस के अलावा वह जनपद के पिलखुवा और गढ़मुक्तेश्वर सर्किल में भी रह चुकी है। वही सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा सीओ आफिस और पुलिस के महत्वपूर्ण कार्यों का निर्वहन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...