लखनऊ, सितम्बर 19 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। स्तन कैंसर से निजात मिल सकती है बशर्ते कि मरीज समय पर डॉक्टर की सलाह पर पूरा इलाज कराए। इलाज में देरी घातक साबित हो सकती है। यह सलाह केजीएमयू इंडोक्राइन सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. आनंद मिश्र ने दी। वह शुक्रवार को केजीएमयू के शताब्दी भवन प्रेक्षागृह में ब्रेस्ट अपडेट 2025 को संबोधित कर रहे थे। डॉ. आनंद मिश्र ने कहा कि स्तन कैंसर के इलाज में तमाम तरह की परेशानियां देखने को मिल रही हैं। महिलाएं शर्म और झिझक की वजह से स्तन में पड़ने वाली गांठ को नजरअंदाज करती हैं। जब बीमारी बढ़ जाती है तो इलाज के लिए आती हैं। सबसे गंभीर मामला तो तब होती है जब महिलाएं एक डॉक्टर की सलाह पर सारी जांचे करा लेती हैं। उसके बाद भी वह इलाज के बजाए एक से दूसरे डॉक्टर की सलाह लेने में वक्त गंवाती हैं। यह सबसे घातक पहलू है। 3...