चाईबासा, अगस्त 6 -- चाईबासा। सदर अस्पताल के कुपोषण उपचार केंद्र में स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें एमसीसी के काउंसलर ज्योतसना सिंह बेसरा ने एमपीसी में इलाजरत बच्चों के माताओं को स्तनपान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर एएनएम बिन्दु कुमारी ने कहा की स्तनपान से मां के साथ बच्चों का भी स्वास्थ्य ठीक रहता है। जन्म से लेकर 6 महीने तक के बच्चों को मां के दूध लगातार पिलाए जाने से विभिन्न बीमारियों से लड़ने की क्षमता बच्चों में बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि लगातार 6 महीने तक माताएं बच्चों को दूध पिलाती रहती है तो गर्भवती होने का भी खतरा कम रहता है। उन्होंने कहा कि मां का दूध बच्चों के लिए लाभदायक है। इस मौके पर मीर कुतुबुद्दीन, एएनएम हेमंती बिरूवा, राय मनी टूटी, सुहाना किस्पोट्टा, सुलेखा और शकुंतला दास ने भी अपने वि...