नई दिल्ली, फरवरी 21 -- मां का दूध शिशु के लिए सबसे जरूरी आहार है। बच्चों के स्वास्थ्य के लिए यह पूरी तरह सुरक्षित और स्वच्छ होता है। मां के दूध में एंटीबॉडी होते हैं, जो बचपन में होने वाली कई आम बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं। इसलिए हर शिशु के लिए मां का दूध बेहद जरूरी है। आमतौर पर मांएं जब स्तनपान बंद कर देती हैं, तो उनके शरीर में कई तरह के शारीरिक और भावनात्मक बदलाव आते हैं। यह हर महिला में काफी अलग-अलग हो सकते हैं। इसके पीछे स्तनपान की अवधि, मां ने कब बच्चे को स्तनपान कराना बंद किया और उनका समग्र स्वास्थ्य जैसे कारक हो सकते हैं।स्तनपान बंद करने के बाद के बदलाव दिल्ली के सीके बिड़ला अस्पताल में प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की प्रमुख सलाहकार डॉ. तृप्ति रहेजा बताती हैं कि स्तनपान बंद कराने से महिला के शरीर में निम्न परिवर्तन होते हैं।...