सोनभद्र, अगस्त 8 -- अनपरा,संवाददाता। हिंडाल्को रेनुसागर के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित आदर्श परिवार कल्याण केंद्र, बैरपान में विश्व स्तनपान दिवस के अवसर पर हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया। प्रभारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्यक्रम महिलाओं को बच्चों के स्वास्थ्य ,स्वच्छता व टीकाकरण के प्रति जागरूक करना है। सभी बच्चो का परिक्षण -स्वास्थ्य, बजन, लम्बाई ,टीकाकरण व स्वच्छता की जांच की गयी । डा० सविता ने माताओं को स्तनपान के महत्व के बारे मे बताते हुए कहा कि स्तनपान बच्चों के लिए एक अमूल्य उपहार है। स्तनपान से बच्चे में रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है और मानसिक एवं शारीरिक विकास में सहायक सिद्ध होता है। हेल्दी बेबी शो में 1वर्ष आयु वर्ग के बच्चों ने भाग लिया, जिनका मूल्यांकन उनके वजन, स्वास्थ्य स्थिति, साफ-सफाई तथा सामान...