पीलीभीत, अगस्त 1 -- विश्व स्तनपान सप्ताह पर नवजात शिशुओं की माताओं को जागरूक किया गया। मेडिकल कॉलेज में प्राचार्या डॉ. संगीता अनेजा की पहल पर संबद्ध जिला अस्पताल के एमसीएच विंग में विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर ब्रैस्ट फीडिंग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें नवजात शिशुओं की माताओं एवं परिजनों को स्तनपान के सही तरीकों एवं उसके महत्व के बारे में जानकारी दी गई। एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. हुमा खान ब्रैस्ट फीडिंग के लाभों को बताया। स्टाफ नर्स अंजली, संदीप कौर एवं अंशु ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...