प्रयागराज, मई 28 -- प्रयागराज। एसआरएन अस्पताल में पर्याप्त स्ट्रेचर न होने के कारण जरूरत पर मरीजों को नहीं मिल पा रहे हैं। वहीं जिन मरीजों के पास मोबाइल नहीं है, उन्हें स्ट्रेचर नहीं दिया जा रहा है। मंगलवार को एक मरीज ने मोबाइल नहीं जमा किया तो स्ट्रेचर नहीं मिल पाया। स्ट्रेचर न मिलने की स्थिति में मरीज को परिजन पैदल ही लेकर पीएमएसएसवाई विल्डिंग की तरफ जा रहे थे कि अचानक गश खाकर गिर गयी। अस्पताल में मोबाइल जमा करने के बाद ही स्ट्रेचर दिए जाने की व्यवस्था है। महाकुम्भ के समय अस्पताल में छोटी पहिया वाली 80 स्ट्रेचर मंगाए गए थे, जिसमें लगभग 30 टूट चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...