देवघर, सितम्बर 7 -- देवघर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष सुमन पंडित ने देवघर नगर निगम क्षेत्र स्थित वार्ड संख्या 15 के कृष्णापुरी, रानी कोठी, विलियम्स टाउन, रिफ्यूजी कॉलोनी, आंबेडकर नगर के बिजली पोल में स्ट्रीट लाइट लगवाने के लिए डीसी को आवेदन दिया है। डीसी को दिए गए आवेदन में यह जिक्र है कि नगर निगम क्षेत्र स्थित वार्ड संख्या 15 के कई मोहल्लों के करीब 150 बिजली पोल में स्ट्रीट लाईट नहीं रहने के कारण आमलोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी होती है। साथ ही बिजली पोल में लगे खराब स्ट्रीट लाईट को बदलकर नया स्ट्रीट लाईट लगवाया जाए। इसके साथ ही देवघर शहर के अधिकतर चौक-चौराहों पर लगे हाई पावर मास्ट लाईट दिन-रात जलते रहता है, जिससे बिजली की बर्बादी हो रही है। उन्होंने उपायुक्त से अनुरोध किया है कि उक्त स्थानों पर खराब स्ट्रीट लाईट का...