गंगापार, अक्टूबर 13 -- प्रयागराज -बांदा हाईवे पर बारा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहगरा बाजार की स्ट्रीट लाइट कई माह से नहीं जल रही है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों सहित क्षेत्रीय विधायक बारा को भी दिया है। स्ट्रीट लाइट न जलने से लोग परेशान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि लोहगरा से नीबी तक हाईवे पर शाम होते ही मवेशियों का झुंड कब्जा कर लेता है। स्ट्रीट लाइट न जलने से दोपहिया वाहन चालक आए दिन मवेशियों से टकरा कर चुटहिल हो रहे हैं। इसके अतिरिक्त बड़े वाहनों के चपेट में आने से मवेशी भी काल कवलित हो रहे हैं। पहले उम्मीद थी कि विजय दशमी तक लाइट जल जाएगी किंतु नहीं जली।कस्बे के लोगों ने बताया कि स्ट्रीट लाइट से सभी लोग परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...