नोएडा, अगस्त 13 -- नोएडा। सेक्टर-82 के पॉकेट-सात ईडब्ल्यूएस सोसाइटी ने प्राधिकरण को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से सोसाइटी में खराब स्ट्रीट लाइट को दुरस्त करने की मांग की है। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष राघवेंद्र दुबे ने बताया कि अब से पहले भी कई बार प्राधिकरण अधिकारियों को शिकायत कर चुके हैं। परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अब एक बार फिर पत्र लिखकर स्ट्रीट लाइट दुरुस्त करने की मांग की हैं। ताकि अंधेरे से होने वाली दिक्कतों को लोगों को परेशान होने से बचाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...