सहरसा, दिसम्बर 16 -- सहरसा, नगर संवाददाता । सदर थाना पुलिस ने रविवार की रात गश्ती के दौरान बिजली पोल से लाइट खोल कर चोरी कर रहे एक चोर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार चोर सदर थाना क्षेत्र के फकीर टोला निवासी अलताभ राजा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।गिरफ्तार बिजली मिस्त्री अलताभ राजा एवं उनके कब्जा में रहे साईकिल का तलाशी के क्रम में चोर के पास से एक पिलाश , एक तार कटर, एक रिंच, एक टेस्टर , साईकिल के डिक्की से एक एवं प्लास्टिक के बोरा से कुल छः एलईडी स्ट्रीट लाइट , पोल पर चढ़ने वाला एक जोड़ा चप्पल स्टेंड बरामद हुआ।बरामद सभी समानो के संबंध में पुछने अलताभ ने बताया कि वह बिजली मिस्त्री है।वह रैक प्वाइंट समीप रहने वाले मुकेश कुमार यादव के लिए काम करते है।उसी के कहने पर शहर में घूम-घूम कर बिजली के पोल पर चढ़...